Saturday, May 9, 2015

साँई साईं साई

हिन्दू बोले साई मुस्लिम साईं उच्चारे
तेरा तो नाम ही हिन्दू मुस्लिम एकता बखारे
साईं शब्द उर्दू शब्द होवे तो
साई में तुझे सम ईश्वर पावे

(साईं शब्द उर्दू शब्द है और इस शब्द से बिंदु हटा देने पर शब्द बनता है साई जिसका हिंदी व्याकरण से सन्धि विच्छेद करे तो होगा:- सा+ई और "सा" का अर्थ होता है समान और ई का अर्थ ईश्वर
वही दूसरी ओर अगर इस तरह सन्धि विच्छेद हो:-स+आई अर्थात की जो आई(माँ) सहित है वो है साई और हिंदी शास्त्र के अनुसार बाबा का अर्थ होता है पिता तो जो माँ और पिता सहित है वो है साई बाबा

अब जो धर्म के ठेकेदार साई बाबा की आलोचना करते है कि साई मुस्लिम थे या हिंदू थे तो उनसे इतना ही कहना है कि साई तो दोनों धर्म की एकता के प्रतीक थे
जिनका नाम ही अपने आप में एकता प्रदर्शित करता हो तो सोचिये क्या वो भगवन नही है ?

अब साई पर माँ शब्द की चन्द्र बिंदु लेकर लगा दीजिये तो शब्द होगा :-""साँई"" अर्थात साँई हमारी माँ है

तो चाहे साई कहो या साईं या फिर साँई
सबमे भगवान है

साँई साई साईं
http://drgauravsai.blogspot.com/

No comments:

Post a Comment