Wednesday, October 30, 2019

शिर्डी की सैर

*शिर्डी की सैर*

आइये शिर्डी की सैर करते हैं.... शिर्डी में हर उन स्थान की जिनसे हम भली भाँति परिचित हैं :-

।। *बाबा साँई का समाधि मन्दिर* ।।

श्रीमंत बूटी वाडा कहते थे जिसे लोग
वो था पहले बाबा का बनाया बगीचा
आज वहाँ बाबा का समाधि मन्दिर हैं
जहां साँई मुरलीधर बन दे रहे शिक्षा ।।

।। *बाबा साँई की द्वारकामाई* ।।

जीर्ण शीर्ण मस्जिद थी शिर्डी में इक
जिसे साँई ने नाम दिया द्वारकामाई
हिन्दू मुस्लिम सब जन आते वहाँ पर
वहाँ बैठ साँई ने सबकी किस्मत बनाई

।। *बाबा साँई की चावड़ी* ।।

चावड़ी था बाबा साँई का न्यायालय
जहाँ साँई सोचते कि सबको मिले न्याय
और सब कर्म योग को समझे भली भाँति
कि कर्म ही है जीवन का असली अध्याय

।। *बाबा साँई का गुरूस्थान* ।।

नीम तले साँई ने की तपस्या
वो है बाबा साँई का गुरूस्थान
जहाँ जाकर कोई साँई को ध्याता
उसे होती सबमे साँई की पहचान

।। *बाबा साँई का लेंडी बाग़* ।।

लेंडी बाग़ है फूलो का इक बगीचा
जहाँ रोज साँई जाते थे करने सैर
वहाँ के खिले फूल देते हमे शिक्षा
कि खिले रहो, न करो किसी से बैर

2 comments: