Friday, May 6, 2016

श्री साँई सच्चरित्र अमृतोपदेश-अध्याय 6

:: ll श्री साँई सच्चरित्र अमृतोपदेश ll ::

श्री साईबाबा के मनोहर रुप के दर्शन कर कंठ प्रफुल्लता से रुँध जाता है, आँखों से अश्रुधारा प्रवाहित होने लगती है और जब हृदय भावनाओं से भर जाता है, तब सोडहं भाव की जागृति होकर आत्मानुभव के आननन्द का आभास होने लगता है । मैं और तू का भेद (दैृतभाव) नष्ट हो जाता है और तत्क्षण ही ब्रहृा के साथ अभिन्नता प्राप्त हो जाती है ।

(श्री साँई सच्चरित्र अध्याय 6)

No comments:

Post a Comment