Wednesday, May 6, 2015

श्री साई वार

श्री साई गुरूवार अति पुनीत पावन
साई नाम से खिलता मन का सावन
साई वार करे आज रहमत की बरसात
इस भव में साँई नाम लेकर रहे सब साथ
सांई का वार लाये खुशियो की सौगाते
सांई नाम लेकर तो गूँगे भी साई साई गाते
सांई सदगुरू का आज आया है श्री वार
साँई पर सब छोड़ दो वो देंगे मातृ सम दुलार
साँई श्री वार से कर नेकी के काज आरम्भ
ताकि साँई तुझे विनीत बनाये मिटाये तेरा दम्भ
साँई वार पर आज साई को ध्या लो शपथ
तज देंगे हम सभी आज से ही छल झूठ कपट
आज साई वार पर बने हमारा एक परिवार
जिसमे सब मिलके रहे और करे सद्व्यवहार
आराध्य साँई से अब है यही प्रार्थना
हम बच्चो का साँई तू ही हाथ थामना

No comments:

Post a Comment