हर साँस मेरी साँई साँई पुकारे
इन साँसों के साई ही पालनहारे
कष्टो से मुझे वो इक पल में उबारे
इन साँसों में बसे है साँई बनके प्यारे
साँई नाम है मातृत्व अहसास
साँई साँई पुकारे मेरी हर साँस
सांसों की साँई से इतनी अरदास
हर साँस पर हो मुझे साँई का आभास
साँसों का साँई से लगता है पुराना नाता
कि हर साँस पर साँई ही याद आते है
साँसों का मनका भी साँई साँई गाता
कि हर मनके में साँई ही आकर बसते है
साँई चरणों में मैं होकर नतमस्तक
साँई से करूँ गुजारिश कुछ इस कदर
कि साँई मेरे दिल में दे सदा के लिए दस्तक
इस पल से मेरे जीवन की अंतिम साँस तक
http://drgauravsai.blogspot.com/
No comments:
Post a Comment