Monday, May 18, 2015

हर साँस साँई साँई पुकारे

हर साँस मेरी साँई साँई पुकारे
इन साँसों के साई ही पालनहारे
कष्टो से मुझे वो इक पल में उबारे
इन साँसों में बसे है साँई बनके प्यारे

साँई नाम है मातृत्व अहसास
साँई साँई पुकारे मेरी हर साँस
सांसों की साँई से इतनी अरदास
हर साँस पर हो मुझे साँई का आभास

साँसों का साँई से लगता है पुराना नाता
कि हर साँस पर साँई ही याद आते है
साँसों का मनका भी साँई साँई गाता
कि हर मनके में साँई ही आकर बसते है

साँई चरणों में मैं होकर नतमस्तक
साँई से करूँ गुजारिश कुछ इस कदर
कि साँई मेरे दिल में दे सदा के लिए दस्तक
इस पल से मेरे जीवन की अंतिम साँस तक
http://drgauravsai.blogspot.com/

No comments:

Post a Comment