सत्य देखना चाहे ये अंखियन
तभी वाणी भी सत्य करे वदन
जिस पल गलत का साथ दे ये दास
उस दिन रौंद दिया जाऊ मैं बनके घास
वाक् पटु भी ये हो जाये तब नष्ट
हाथो को लकवा मारे हो मुझे कष्ट
पर हे साई अगर मैं रहूँ सच्चा बन्दा
सत्य देखूँ न बनू धृतराष्ट्र सम अँधा
तो प्रभुवर आप देना मेरा पूर्ण साथ
मस्तक पर रखके आपके करुणामयी हाथ
ताकि सही की रक्षा कर सकु पूर्ण भाव से
घरौंदा बना सकु आपकी ममता की छाँव से
जिस घरौंदे में रहे आपके सब दास
जो सबूरी संग रखे आप पर पूर्ण विश्वास
बन जाये सब आपके बच्चे ख़ास
No comments:
Post a Comment