साँई गुरूवर का आज है दिन
खुशियों की बरसेगी आज रैन
मिलेगी उनको साँई की रहमत
जो पियेगा श्रद्धा सबूरी का अमृत
साँई कराएँगे सबको मातृत्व अहसास
अगर साँई चरणों के बनेंगे हम दास
साँई से जुड़ जायेगी तब स्वत ही प्रीत
मन में गूँज उठेगा साँई नाम का गीत
दूर होगा सभी का हर दुःख हर पीड़ा
चमेकगा मन मस्तिष्क में साँई नाम का हीरा
जिसने बनाया मन को ही शिर्डी गाँव
साँई अपनी कृपा से करेंगे प्रेम रूपी छाँव
जो दौड़ा जायेगा साई पास नन्हे पाँव
साँई कर देंगे पल में उसके जीवन में ठाँव
जो ध्या लेगा अगर साँई का नूर
गम सदा ही रहा करेंगे उससे दूर
साँई से न करनी होगी कोई अरदास
साँई बना लेंगे स्वत ही सबको अपना खास
गरीबो में जो साँई को अगर पायेगा
साँई खुद उसकी किस्मत चमकाएगा
साँई को देगा जो पकड़ा अपना हाथ
साँई निभाएंगे उससे जन्म जन्मों का साथ
तो साँई वार पर करो आरम्भ शुभ काम
करके साँई चरणों में साष्टांग प्रणाम
Thursday, May 21, 2015
श्री साई गुरूवर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment