बड़े बड़े शायरो से थोड़े से लफ्ज लेके उधार साई बयाँ करना चाहता हूँ तेरे लिए मेरा प्यार मुझपे है चढ़ा तेरा जादू तेरी ही खुमार दिल की गलियो में बह रही तेरे नाम की बयार तू आये अब तो और बरसाए मुझ पर दुलार तेरा दुलार मुझ पर रहे सदा दे मेरा जीवन संवार
No comments:
Post a Comment