आया है आज साई गुरुवार
सदगुरु श्री साई का श्री वार
रहमते बरसेगी साई की अपार
खुशियाँ आएगी हर घरबार
करेंगे साई सब जनो को प्यार
मातृहीन शिशु को देंगे माँ सम दुलार
बनके खिवैया करेंगे सबका जीवन संवार
आज सब पर चढेगा साई का खुमार
जब से साई से हुई हमारी आँखे चार
जोड़ लिये साई से हमने दिल के तार
श्रद्धा सबूरी है जीवन का सर्वोत्तम सुविचार
जो इसे अपनाये वो करे सदव्यवहार
साई ही हम सबका है करतार
वो ही इस भव का है पालनहार
साई की लीला है ऐसी अपरम्पार
कि बोले हम सब साई साई बारम्बार
No comments:
Post a Comment