Tuesday, March 31, 2015

श्री साई तुम ही हो श्रीगणेश

मंगलमूर्ति सिद्धिविनायक है श्रीगणेश
सर्वप्रथम पूज्य है वो है विघ्नेश
आओ हम उन्हें नमन करे आज
गजानन बनाएंगे हम सबके काज

कृपा करो हे साई तुम
आज बनके श्री गणेश
नेकी का शुभारम्भ करूँ मैं
बनाके तुम्हे अपना प्रथमेश

आज है आया वार है बुध
साई ही अल्लाह साई ही बुद्ध
साई ही राम साई ही है गणेश
करेंगे सबके दुःख दूर बनके विघ्नेश

No comments:

Post a Comment