आइये हम अच्छे बन जाए ...
क्यों न कुछ अच्छा कर जाए
सप्ताह में एक दिन वृद्धाश्रम घूम आये ,
वृद्धो के अनुभव को सुन आये ,
उनके संग कुछ पल बिताये
आये हम अच्छे बन जाए ।
किसी रोते हुए को हँसाए
उसे जीवन जीना सीखा आये
क्यों न हम कुछ अच्छा कर जाए ।
रक्तदान कर किसी का जीवन बचाए ,
उसे उसकी खुशियाँ लौटाए ,
आइये हम अच्छे बन जाए ।
माँ पिता की सेवा करे ,
उनके ख्वाबो को पूरा करे ,
परिवार के संग जिन्दगी बिताये
आइये हम अच्छे बन जाए ।
जीवन में कभी किसी का दिल न दुखाये ,
किसी के दुखो का साथी बन जाए ,
क्यों न कुछ अच्छा कर जाये ।
अपनी सेलरी पॉकेट मनी का कुछ हिस्सा गरीबो में बाँट आये ,
उनकी गरीबी दूर करने का चंद प्रयत्न कर आये
आइये हम अच्छे बन जाए ।
असहाय बेसहारा का सहारा बन जाए ,
उनकी मदद कर आये ,
आइये हम अच्छा बन जाये ।
राह से भटके हुए का हाथ थामे उसको मंजिल पहुँचा आये ,
आइये हम अच्छा बन जाए ।
नारी को सम्मान दे ,
भ्रूण हत्या को रोक कर बेटियों से घर में खुशियाँ लाये ,
आइये हम अच्छा बन जाए ।
जीवन में किसी से ना द्वेष रखे ,
टूटे रिश्ते फिर से जोड़ आये ,
अटूट रिश्ता बनाये
आइये हम अच्छा बन जाये
अपने जीवन को सार्थक कर जाए
नेकी के काम कर खुद पर "गौरव" कर जाये ,
दुनिया से अंधकार मिटाए
आइये हम अच्छा बन जाए
क्यों न जीवन में कुछ अच्छा कर जाए ।।
No comments:
Post a Comment