Wednesday, October 7, 2015

समाधि मन्दिर में स्थित मूर्ति का इक परिचय

श्री साँई समाधि मन्दिर में बाबा की स्थापित पावन मूर्ति का एक परिचय:-

दशहरा (7अक्टूबर 1954),
को जीवंत संगमरमर की
प्रतिमा स्वामी
श्रनानानद द्वारा साईं
बाबा की महासमाधि
के पीछे मंच पर,
पश्चिमी किनारे पर
स्थापित किया गया
था! यह प्रतिमा मुंबई के
बालाजी वसंत थालिम
के द्वारा इटालियन
संगमरमर से बनायीं गयी
थी! थालिम ने इस
मूर्ति को उचित समय पर
सही ढंग से बना दिया,
एक दिन साईं बाबा ने
उसे दर्शन दिए और बोले
की तुम इस मूर्ति को
पूरा करो और इस के बाद
भविष्य में तुम कोई भी
मूर्ति नहीं गढ़ पाओगे!
उसी क्रम में बाबा ने उसे
सद्गति प्रदान की! उस
के बाद थालिम ने कोई
भी मूर्ति नहीं गढ़ी! यह
उसकी सेवा के लिए एक
बेहतरीन इनाम था! इस
मूर्ति को पुरे धूम-धाम
और उत्सव के साथ गाँव
में लाया गया और साईं
बाबा के महा समाधी
के पूर्व मिले स्वामी
श्रनानानद के द्वारा
इस मूर्ति की पूर्ण
औपचारिकताओं के
साथ स्थापना की
गयी!

No comments:

Post a Comment