Tuesday, July 7, 2015

【【आज का मन्थन】】

【【 आज का मन्थन 】】

हम अक्सर देखते है कि जब ट्रैफिक होता है या नही होता एवम् जब हम कहि सफर कर रहे होते है तो कई बार एम्बुलेंस को हम आगे जाने के लिए जगह नही देते है
ऐसा अक्सर हम करते भी है और देखते भी है
देहली में हुए सर्वे में पता चला है कि कई मौते हो सिर्फ इसलिए हो जाती है की मरीज समय पर हॉस्पिटल नहीं पहुँच पाते है
तो आप सभी से निवेदन है कि इस पर गहन मन्थन किजिये कि अब तक जो हम कर रहे थे वो कितना गलत था !!

अत: स्वयम् में बदलाव लाइए
जब भी आपको कोई एम्बुलेंस दिखाई दे उसे आगे जाने के लिए रास्ता दे एवम् साथ ही उस एम्बुलेंस में मौजूद मरीज के स्वस्थ होने की भगवान से कामना करे । । ।
क्या पता आपका ये कदम किसी का जीवन बचा ले.....

करके देखिये..बहुत सुकून मिलेगा
आप करेंगे ऐसा तो आपका कई लोग भी अनुसरण करेंगे

""हम तो अकेले ही चले थे फिर क्या था लोग जुड़ते गए कारवाँ बढ़ता गया""

कल एक नए विषय पर मन्थन करेंगे
http://drgauravsai.blogspot.com/

No comments:

Post a Comment