【【 आज का मन्थन 】】
अक्सर हमे देखने में आता है कि हम फूटपाथ पर सामान बेचने वाले लोगो से या सब्जी बेचने वाले लोगो से या गरीब लोगो से जो सामान बेचते है ऐसे लोगो से चन्द 5/-, 10/- कम कराते नजर आते है
वही दूसरी ओर हम महंगी दुकान या मल्टीप्लेक्स में से महंगी चीज खरीद लेते है तब कोई मोल भाव नही करते क्योकि वो चीजे ब्रांडेड होती है
तो मेरा संक्षिप्त शब्दों में इतना ही कहना है कि चन्द रूपये बचाने के चक्कर में गरीब लोगो से मोल भाव न करे
वो अपना पेट भरने के लिए मजबूर है ऐसा कार्य करने को एवम् हो सके तो महंगे मल्टीप्लेक्स की बजाय इन लोगो से सामान खरीदने को प्राथमिकता दे
क्योकि इससे :-एक तो इन लोगो का पेट भरेगा
:-दूसरी बात आपको शुद्ध एवम् कम दाम पर अच्छा सामान मिलेगा
:- तीसरी बात स्वदेशी वस्तुओ को बढ़ावा मिलेगा जिससे भारत की अर्तव्यवस्था मजबूत होगी
शुरुआत स्वयम् से करनी होगी तभी कड़ी आगे बढ़ेगी
हम तो अकेले ही चले थे फिर क्या था लोग जुड़ते गए, कारवाँ बढ़ता गया.......
स्वयम् मन्थन कीजियेगा
कल एक नई बात के साथ फिर मन्थन करेंगे
http://drgauravsai.blogspot.com/
No comments:
Post a Comment