आज हम सभी साँई से पाकर स्नेहाशीष
दिवाली मनाये मन पर ख़ुशी का चन्दन घिस
ज्यो साँई ने पानी से दिए का किया था मेल
हम भी देखे साँई की उन लीलाओ के खेल
और मांग ले हम सब साँई से आज ये वरदान
कि आज दीपोत्सव मनाये ये सकल जहान
ज्यो रामचन्द्र जी आज लौटे थे अयोध्या
हमारे घर भी आये आज हमारे साँई आराध्य
बुराइयो का करे हम अपने मन से खात्मा
ताकि मन में सदा के लिए विराजे साँई परमात्मा
आओ हम सब साँई संग ऐसी दिवाली मनाये
कि किसी गरीब के घर को खुशियो से जगमगाये
http://drgauravsai.blogspot.com/